उदित वाणी, जमशेदपुर: गुलमोहर हाई स्कूल, जमशेदपुर के 40 छात्रों और 4 शिक्षकों ने आईआईटी खड़गपुर के Centre of Excellence in Advanced Manufacturing Technology का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस औद्योगिक यात्रा का नेतृत्व प्रो. सुरज्या के. पाल ने किया. भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उच्च तकनीकी शोध और उसके वास्तविक जीवन में हो रहे अनुप्रयोगों से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था.
आधुनिक तकनीक की दुनिया में मिला सीधा अनुभव
भ्रमण के दौरान छात्रों ने कई अत्याधुनिक तकनीकों और नवाचारों को नजदीक से देखा और समझा, जिनमें प्रमुख थे:
स्मार्ट वेल्डिंग सिस्टम — जहां वेल्डिंग टॉर्च स्वचालित रूप से सामग्री की प्रकृति के अनुसार समायोजन कर लेती है.
रियल-टाइम वाइब्रेशन सेंसर — जो यात्रियों के आराम को आंकने के लिए वाहनों की सतहों पर कंपन का विश्लेषण करते हैं.
ब्रेन-मशीन इंटरफेस — EEG सिग्नल्स के आधार पर रोबोट द्वारा वस्तुओं की पहचान और संचालन.
उन्नत डेटा प्रबंधन प्रणाली — जैसे कि MongoDB, जिसका उपयोग औद्योगिक परिदृश्य में किया जा रहा है.
पुस्तकीय ज्ञान को मिला जीवन
इस अनुभवात्मक शिक्षण यात्रा ने छात्रों के लिए भौतिकी, डेटा विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसी विषयवस्तु को जीवंत कर दिया. उन्होंने यह समझा कि ये अवधारणाएं केवल किताबी नहीं हैं, बल्कि आज की जटिल समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने क्या कहा?
विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने कहा – “इस प्रकार के अवसर युवा छात्रों की आकांक्षाओं को आकार देने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. नवाचार को प्रत्यक्ष रूप से देखना गहन रूप से प्रेरणादायक है और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों के अनुरूप है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।