उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव सह चाकूलिया प्रखंड पर्यवेक्षक रविवार को सुबह 10 बजे चाकुलिया पहुंचे. यह दौरा कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया. उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं एवं युवाओं से संवाद कर संगठन की स्थिति की जानकारी ली.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद
सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके विचार, सुझाव और समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी आगामी दिनों में 100 दिनों का कार्ययोजना कार्यक्रम चला रही है, जिसमें संविधान बचाओ अभियान विशेष रूप से शामिल है.
रैलियों की जानकारी, जनता से अपील
उन्होंने 6 मई को रांची में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली में भाग लेने का आग्रह किया. साथ ही मई महीने में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी:
4-10 मई: जिला स्तरीय रैलियां
11-17 मई: विधानसभा स्तरीय रैलियां
20-30 मई: घर-घर संपर्क अभियान
इन कार्यक्रमों के माध्यम से महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, दलित उत्पीड़न और किसानों को एमएसपी जैसे मुद्दों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.
संगठन में निष्क्रियता पर सख्ती, युवाओं को मिलेगा मौका
सचिव ने स्पष्ट किया कि संगठन में निष्क्रिय लोगों को पदमुक्त किया जाएगा और नए, सक्रिय और युवा कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा. पार्टी की कमेटियों में 50% अनुभवी और 50% 50 वर्ष से कम उम्र के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा.प्रखंड, मंडल और पंचायत स्तर पर त्रिस्तरीय संगठन को पुनः सशक्त बनाया जाएगा. ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन और दायित्व दिए जाएंगे.
दूसरे चरण का दौरा 4 और 5 मई को
उन्होंने बताया कि दूसरा चरण का दौरा 4 और 5 मई को होगा, जो पंचायत एवं मंडल स्तर पर केंद्रित रहेगा. इस दौरान शिथिल पड़े संगठनों को सक्रिय और गतिशील करने का प्रयास किया जाएगा.
जनहित के मुद्दों पर आंदोलन की तैयारी
पार्टी द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है. विशेष रूप से चाकूलिया की स्वास्थ्य व्यवस्था और आपूर्ति विभाग के कार्यों पर निगरानी कांग्रेस कार्यकर्ता रखेंगे ताकि जनता को कोई असुविधा न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।