उदित वाणी, जमशेदपुर : बांकीपोसी स्टेशन पर एक भव्य समारोह में बांकीपोसी-पुरी स्पेशल ट्रेन के लिए नए एलएचबी (लिंके हॉफमैन बुश) रैक का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में माननीय सांसद (राज्यसभा) श्रीमती ममता महांता, माननीय सांसद (लोकसभा) मयूरभंज श्री नबा चरण मांझी, बांकीपोसी की माननीय विधायक सुश्री संजली मुर्मू तथा सरासकाना के माननीय विधायक श्री भदव हांसदा मौजूद रहे. दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया.
भारतीय रेलवे द्वारा एलएचबी रैक के इस नवाचार से यात्रियों को अब अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा. यह पहल क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
बांकीपोसी-पुरी-बांकीपोसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12891/12892) के लिए बदले गए एलएचबी रैक के साथ नियमित परिचालन बांकीपोसी से 30 अप्रैल 2025 से तथा पुरी से 29 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।