उदित वाणी, जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत गंडक रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल4/37 में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. विद्या सिंह, जो जेएनएससी में सिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, उनके घर में बिना ताला और अलमीरा तोड़े चोरों ने लगभग छह लाख रुपए के जेवरात उड़ा लिए. घटना सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब विद्या सिंह काम के सिलसिले में घर से बाहर थीं.
शाम को घर लौटने पर विद्या सिंह ने अलमीरा खुला पाया और उसमें रखे जेवरात गायब मिले. तत्काल इसकी सूचना साकची थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी है.
चोरी गए सामानों में लगभग 3.10 लाख रुपए मूल्य का सोने का कंगन, 84 हजार रुपए की सोने की चेन और करीब दो हजार रुपए नकद शामिल हैं. हैरानी की बात यह है कि न तो घर का ताला टूटा था और न ही अलमीरा का लॉक टूटा मिला, जिससे पुलिस मामले को लेकर कई कोणों से जांच कर रही है.
विद्या सिंह क्वार्टर में अकेली रहती हैं. ऐसे में चोरी की इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।