उदित वाणी, सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में एसीबी जमशेदपुर की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. सरायकेला समाहरणालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग (विशेष प्रमंडल) में पदस्थापित क्लर्क क्षेत्र मोहन महतो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र मोहन महतो पर एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था. गुप्त सूचना मिलते ही एसीबी टीम ने जाल बिछाया और महतो को घूस लेते हुए मौके पर पकड़ लिया.
पूछताछ जारी, आगे होगी कड़ी कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र मोहन महतो को एसीबी कार्यालय जमशेदपुर ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लर्क महतो के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामले की विस्तृत जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र मोहन महतो पिछले आठ से दस वर्षों से ग्रामीण विकास विभाग (विशेष प्रमंडल) में अनुकंपा आधार पर नौकरी कर रहे थे.
निलंबन की कार्यवाही शुरू
चीफ इंजीनियर ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सरायकेला जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला से क्षेत्र मोहन महतो के निलंबन का आवेदन दिया. उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से क्षेत्र मोहन महतो को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।