उदित वाणी, जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा ट्रैफिक पुलिस की मनमानी, अवैध वसूली और आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में मानगो चौक पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर पांडे ने किया.
अभियान के दौरान लगभग 500 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दर्ज कराया. इनमें महिला-पुरुष, दोपहिया वाहन चालक, टेंपो चालक और स्थानीय दुकानदार शामिल थे. सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान का चौथा चरण है और इसे लगातार जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा, “हम यह लड़ाई जनमानस के हक के लिए लड़ रहे हैं और जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं होता, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”
कन्हैया सिंह ने अपनी पांच प्रमुख मांगें भी सभा में रखीं:
1. जमशेदपुर शहर में हेलमेट, सीट बेल्ट, कागजात के नाम पर भयादोहन को बंद किया जाए.
2. रांची की तर्ज पर कैमरे की निगरानी में जांच कर ऑनलाइन फाइन काटा जाए.
3. नो-एंट्री के समय में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगे.
4. वाहन जांच के दौरान महिलाओं और छात्रों को अनावश्यक परेशान न किया जाए तथा उन्हें विशेष रियायत दी जाए.
5. अपराध रोकथाम के लिए वाहन जांच के साथ-साथ उचित कदम उठाए जाएं.
इस अवसर पर जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव संतोष सिंह, महिला प्रखंड अध्यक्ष संगीता कुमारी, मंगल टुडू, ललन झा, सुधीर सिंह, ललित सिंह, शिबू परवानी, सुमित्रा घोषाल, आसित गुप्ता, निर्भय कुमार, रुद्र पांडे, शशि कुमार, अजय शर्मा, राजू सरदार, पुष्पा देवी, सुनीता, सरोज कुमार, सुधीर कुमार, गणेश सोनी और परवेज़ आलम मुन्ना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।