- एलपी फिटमेंट के कमेटी मेंबर शशिभूषण प्रसाद बने अध्यक्ष
- फाउंड्री डिवीजन से कमेटी मेंबर के रूप में जीते नीरज कुमार झा
उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलबाजियों पर सोमवार को विराम लग गया, जब यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए कमेटी मेंबर शशि भूषण प्रसाद के नाम को प्रस्तावित कर सबको चौंका दिया. एलपी फिटमेंट से कमेटी मेंबर रहे प्रसाद ने सबसे पहले 2015 में परिवर्तन टीम में कमेटी मेंबर के रूप में जीते थे. वे पिछले दो बार 2021 और 2024 में भी कमेटी मेंबर के रूप में जीते हैं. 2028 में रिटायर होने वाले प्रसाद, खडंगाझाड़ के निवासी है.
महामंत्री का मास्टर स्ट्रोक
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में शशिभूषण प्रसाद जैसे कमेटी मेंबर का शीर्ष पद पर आसीन होना आसान फैसला नहीं है. महामंत्री आरके सिंह और सलाहकार प्रवीण सिंह ने एक लो प्रोफाइल कमेटी मेंबर को सर्वोच्च पद पर आसीन कर एक नई मिसाल कायम की है. उन्होंने कोशिश की है कि यूनियन में एक जाति से लेकर एक विभाग के नेताओं का आधिपत्य नहीं रहे.
शशिशूषण प्रसाद के नाम को सबने समर्थन किया
सोमवार को शाम 5 बजे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक ओल्ड कैंटीन परिसर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीके शर्मा और संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. एचएस सैनी ने खाली अध्यक्ष पद भरने का प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखा. सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने एकमत से महामंत्री को अध्यक्ष के नाम मनोनीत करने के प्रस्ताव का समर्थन किया. यूनियन सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि आप सब अपनी ताकत को पहचानिए. आपकी एकता और एकजुटता यूनियन को मजबूती प्रदान करेगी. उन्होंने समय की महत्ता पर जोर दिया. बाद में महामंत्री आरके सिंह ने यूनियन पदाधिकारियों के संग विचार-विमर्श कर अध्यक्ष के रूप में शशिभूषण प्रसाद के नाम की घोषणा की. महामंत्री ने अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया. सबों ने ताली बजाकर समर्थन किया. कार्यकारिणी की बैठक को अनिल शर्मा, एचएस सैनी, प्रवीण सिंह और अजय भगत ने संबोधित किया. अंत में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारें गये पर्यटकों एवं विगत दिन निधन हुए कर्मी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की गई.
अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद निकला भव्य जुलूस
शशि भूषण प्रसाद के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नये अध्यक्ष बनने के बाद श्री प्रसाद का जोरदार स्वागत हुआ. ढ़ोल नगाड़ों के साथ जुलूस नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के खड़ंगाझाड़ स्थित आवास तक गया. तमाम कमेटी मेंबर्स एवं आफिस बेयरर्स जुलूस में शामिल थे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई. महामंत्री आरके सिंह ने नये अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं नये कमेटी मेंबर नीरज कुमार झा को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि शशि जी का यूनियन को पूरा सहयोग मिलेगा. ऐसा पूर्ण विश्वास है. आगे कहा कि यूनियन में 85 कमेटी मेंबर सभी हर पद की जिम्मेदारी वहन करने में सक्षम है. शशि भूषण प्रसाद भी उन्हीं में से एक है.
फाउंड्री डिवीजन के उपचुनाव में नीरज कुमार झा कमेटी मेंबर चुने गये
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में हुए उप चुनाव में नीरज कुमार झा विजयी हुए. उन्हें कुल 57 मत प्राप्त हुए, जबकि एके कपाई को 39 मत, अजय कुमार को 24, एके तिवारी को 7 तथा अमरीत को 6 मत मिलें. चुनाव प्रवेक्षक ई सतीश कुमार तथा मुख्य चुनाव पदाधिकारी चिदानंद खंडई समेत चुनाव संचालन समिति के सदस्यों की देखरेख में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक फाउंड्री डिवीजन में चला. मतदान के पश्चात चुनाव संचालन समिति की देखरेख में मतगणना संपन्न हुई. मतगणना के समय पांचों उम्मीदवार मौजूद थे. महामंत्री आरके सिंह समेत तमाम कमेटी मेंबर्स, ऑफिस बेयरर भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।