उदित वाणी, जमशेदपुर: कांड्रा थाना क्षेत्र के डूंगरा गांव में रविवार को घर निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान डूंगरा निवासी 40 वर्षीय पवन मंडल के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, पवन मंडल रजनीकांत नामक व्यक्ति के नव-निर्मित मकान में मजदूरी कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घर के ऊपरी हिस्से से अल्बेस्टर शीट को उतारा जा रहा था, तभी अचानक वह पवन मंडल पर गिर पड़ी. अल्बेस्टर के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
साथी मजदूरों और मकान मालिक ने तुरंत उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान शाम में उसकी मौत हो गई. पवन मंडल विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं. उसकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मकान मालिक ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. इस दुखद घटना से पूरे डूंगरा गांव में शोक की लहर फैल गई है. गांववासी मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जता रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।