उदित वाणी, झारखंड: जिले में एक बार फिर चिकनपॉक्स के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं. हाल ही में टुंडी और झरिया क्षेत्र से मिले संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिम्स रांची द्वारा सैंपल की जांच के बाद धनबाद स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है.
रिपोर्ट मिलने के बाद जिला महामारी नियंत्रण विभाग ने संक्रमित मरीजों को जागरूक करते हुए दवाइयां उपलब्ध कराई हैं. इसके साथ ही धनसार थाना क्षेत्र के पथराकुली इलाके में 10 नए संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग इन सभी मरीजों के सैंपल जांच के लिए रांची भेजने की तैयारी कर रहा है.
अब तक विभाग द्वारा कुल 21 संदिग्ध मरीजों को चिन्हित किया गया है, जिनमें 10 मरीजों में चिकनपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
सिविल सर्जन डॉ. चंद्र भानु प्रतापन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही है. उन्होंने बताया कि चिकनपॉक्स में आमतौर पर दो से 15 दिनों तक बुखार बना रहता है. संक्रमितों में बच्चे, वयस्क और दो बुजुर्ग भी शामिल हैं, जिन पर विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।