उदित वाणी, जमशेदपुर : आज सुबह जमशेदपुर के गीतीलता गांव में जेंट्स ग्रुप ऑफ जमशेदपुर की ओर से एक वृद्ध महिला को व्हीलचेयर प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सहारा पहुँचाना था.
अध्यक्ष अरुण बकरेवाल ने किया कार्यक्रम का प्रायोजन
इस वितरण कार्यक्रम का प्रायोजन ग्रुप के अध्यक्ष अरुण बकरेवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद सदस्यों ने बताया कि समाज सेवा के ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का योगदान
इस पहल को सफल बनाने में बीएनपी गुप्ता, अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह, सुप्रियो मजूमदार और संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा. सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल और प्रेरणादायक बनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।