उदित वाणी, गिरिडीह : पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में गिरिडीह जिले के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण कर लिया गया है. प्रवासी मजदूरों के हितों के लिए काम करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने बताया कि गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोंदलो पंचायत के संजय महतो,फ़लजित महतो,राजू महतो ,चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो का अपहरण हुआ है. ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. प्रवासी मजदूर के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली और परिजनों ने भारत सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर अगवा किए गए लोगों की रिहाई की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।