
उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 27 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. आप जीवन पर्यन्त मंगल ग्रह के प्रभाव से युक्त रहेंगे. आपका जीवन संघर्षमय रहेगा. लेकिन जिम्मेदारियों के प्रति आप सतर्क रहेंगे. आप अपने जीवन में अनुशासन को ज्यादा महत्व देंगे. साथ ही आप चाहेंगे कि लोग भी अनुशासन में ही रहें. आप दृढ़ निश्चयी, महत्वकांक्षी, दयालु एवं धैर्यवान व्यक्ति है. आप क्रोधी स्वभाव के होंगे. जोखिम भरे कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे. आप शत्रुओं के प्रति अत्यधिक कठोर रुख अपनायेंगे. आपके जीवन में जो भी घटना घटित होगी अप्रत्याशित रूप से होगी. परोपकार की भावना अधिक रहेगी. जनकल्याण की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा. आपके जीवन में भौतिक सुख-सुविधा का अभाव रहेगा. नेतृत्व गुण की प्रधानता रहेगी. बाहरी आडम्बरों के प्रति आप ज्यादा रूचि लेंगे. आप प्रेम-सौन्दर्य व संगीत प्रेमी होंगे. जीवन में कठिनाइयों के समय अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना करें. अतएव सम्बन्धित ग्रह के निमित्त उपाय एवं उपचार करने पर अनुकूलता मिलेगी. अपने दैनिक जीवन में लाल एवं नारंगी रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. मंगलवार का व्रत करें. सदाचार का पालन करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
निशा अग्रवाल (Indian actress)
27 अप्रैल, 1989
हरीश रावत (Indian politician)
27 अप्रैल, 1947
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जन. से 20 फर., 20 सित. से 20 अक्टू.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।