हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियारों के साथ-साथ भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया गया.
गोलीकांड में शामिल आरोपी चढ़े हत्थे
गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंघा गांव में अनूप यादव पर तीन राउंड फायरिंग करने के आरोप में हरिओम सिंह और अजीत कुमार को पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, हरिओम सिंह के खिलाफ पहले से सात मामले दर्ज हैं.
संगठित गिरोह पर करारी चोट
पुलिस ने उरीमारी थाना क्षेत्र से संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य जगन्नाथ मुंडा को गिरफ्तार किया. जगन्नाथ पर एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की रेकी करने का भी आरोप है. वह क्षेत्र में कंपनियों से रंगदारी मांगने और कोलियरी क्षेत्रों में अपराध फैलाने में सक्रिय था.
टीएसपीसी के उग्रवादी का सहयोगी गिरफ्तार
बड़कागांव थाना क्षेत्र से टीएसपीसी संगठन के हार्डकोर उग्रवादी दिवाकर गंजू के सहयोगी जितेंद्र गंजू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से टीएसपीसी का धमकी भरा पर्चा, पांच रसीदें और एक मोटरसाइकिल बरामद की.
मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर दबोचे गए
चौपारण थाना क्षेत्र के दहर निवासी रंजन कुमार को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. रंजन कुमार चतरा जिले के गिद्धौर का निवासी है. उसके पास से 2.5 किलो अफीम, चार मोबाइल फोन और एक वेंडिंग मशीन जब्त की गई. जब्त अफीम की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अपराधियों और संगठित गिरोहों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।