उदित वाणी, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी में स्थित व्यवसायी विनोद अग्रवाल की फर्नीचर दुकान पर 18/19 अप्रैल की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों — पिंटू साव (निवासी बाराद्वारी) और ओमप्रकाश गुप्ता (निवासी बिरसानगर जोन संख्या 9) — को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में सिटी एसपी कुमार सुभाशीष ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फायरिंग की इस घटना में दुकान का शटर और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसकी अगुवाई डीएसपी मुख्यालय-1 कर रहे थे.
एसपी के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू साव ने खुलासा किया कि घटना वाली रात उसके पड़ोसी भोला ठाकुर की शादी थी. बारात जाने से पहले गरीबो पान दुकान के पास डांस के दौरान विपुल सिंह ने उसे एक देशी पिस्तौल (6 राउंड लोडेड) सौंपी थी. डांस के दौरान विपुल ने वही पिस्तौल वापस मांगी और अपनी गाड़ी के पास जाकर हवा में फायरिंग कर दी.
फायरिंग के बाद विपुल ने पिस्तौल और बची गोलियों को फिर से पिंटू साव के पास सौंप दिया. पुलिस की सक्रियता के डर से पिंटू साव ने पिस्तौल को अपने कर्मचारी ओमप्रकाश साव के माध्यम से बारीडीह बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान में छिपा दिया था, जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.
पुलिस ने यह भी बताया कि इस फायरिंग कांड में शामिल सभी आरोपी शराब के अवैध धंधे से जुड़े हुए हैं. अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।