जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी फुटबॉल मैदान से जल जीवन मिशन की पाइप चोरी के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों एक ट्रक चालक और उसका खलासी हैं, जो योजना की पाइप चोरी कर भागने की फिराक में थे.
ट्रक से बरामद हुईं 90 पाइप, कीमत करीब छह लाख
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों के ट्रक से जल जीवन मिशन योजना की 90 पीवीसी पाइप बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत छह लाख रुपये है.
उत्तर प्रदेश और पंजाब के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के भागलपुर गांव निवासी परशुराम प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं खलासी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला रविंद्र कुमार निकला. दोनों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस जांच में जुटी, गिरोह की आशंका
पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि इस चोरी में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।