उदित वाणी, झारखंड: जामताड़ा जिले में चौकीदार पद की नियुक्ति के लिए आगामी रविवार को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में कुल 4,782 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो.
प्रशासन ने सभी केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।