उदित वाणी, जमशेदपुर: लोयोला स्कूल, टेल्को ने अपने पाँचवें वार्षिक पुरस्कार समारोह 2024–25 का भव्य आयोजन किया. इस अवसर पर न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, बल्कि वे छात्र भी सम्मान के पात्र बने जिन्होंने कला, नेतृत्व और नागरिक जिम्मेदारियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

जुलूस से हुई भव्य शुरुआत
समारोह का शुभारंभ एक भव्य शैक्षणिक जुलूस से हुआ, जो लोयोला स्कूल की निरंतर उत्कृष्टता यात्रा का प्रतीक था. इस जुलूस का नेतृत्व मुख्य अतिथि अनीकेत सचान, IAS (एडीएम, विधि व्यवस्था एवं उप विकास आयुक्त) ने किया. उनके साथ प्राचार्या चरंजीत ओहसन, फादर जेरी डी’सूज़ा (प्रशासक एवं कोषाध्यक्ष), फादर विनोद फर्नांडीस (लोयोला बिस्टुपुर के प्राचार्य) और रेक्टर फादर के.एम. जोसेफ उपस्थित रहे. इस अवसर की गरिमा को देबज्योति, सिस्टर सलोमी, विवेक झा और अनुपम सिन्हा की उपस्थिति ने और भी बढ़ा दिया.
प्रेरणा से भरा मुख्य अतिथि का संबोधन
मंच संचालन शिक्षिकाओं — रंजीता कौर, मौबानी और सोनी — ने आत्मीयता और प्रभावशाली शैली में किया.मुख्य अतिथि अनीकेत सचान ने छात्रों को प्रेरणास्रोत बनते हुए अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की. IIT (BHU) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर एक IAS अधिकारी बनने के सफर में अनुशासन और केंद्रित प्रयासों के महत्व को उन्होंने रेखांकित किया. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा, “केंद्रित रहें, दृढ़ रहें और अनुशासन की शक्ति को कभी कम मत आँकिए.”
विविध श्रेणियों में सम्मानित हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थी
पुरस्कार वितरण के दौरान विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थे:
लिटिल अचीवर्स अवॉर्ड (नर्सरी) — प्रारंभिक वर्षों में समग्र विकास के लिए
100% उपस्थिति पुरस्कार — सतत उपस्थिति और प्रतिबद्धता के लिए
अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार — श्रेष्ठ शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए
स्टूडेंट फॉर अदर्स अवॉर्ड — सेवा भावना, सहानुभूति और नेतृत्व के लिए
आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अवॉर्ड — सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए
रिमार्केबल इम्प्रूवमेंट अवॉर्ड — अनुशासन और अध्ययन में विशिष्ट सुधार के लिए
जनरल प्रोफिशिएंसी अवॉर्ड — लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए
स्पेशल सब्जेक्ट अवॉर्ड — विभिन्न विषयों में श्रेष्ठता के लिए
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बिखेरा रंग
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी जीवंत बना दिया. एक मधुर प्रार्थना गीत और एक भावपूर्ण प्रार्थना नृत्य ने प्रारंभिक प्रस्तुति को आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान की.इसके बाद स्कूल बैंड “IGKNITES” ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.विशेष आकर्षण रहा नृत्य-नाटिका “द जर्नी ऑफ लोयोला”, जिसमें नृत्य और अभिनय के माध्यम से स्कूल की विनम्र शुरुआत से लेकर एक प्रतिष्ठित शिक्षा केंद्र बनने की प्रेरणादायक यात्रा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया.
मिस लोयोला 2024–25 बनीं कुमुद गोस्वामी
सभी की प्रतीक्षा का क्षण तब आया जब प्राचार्या चरंजीत ओहसन ने वर्ष 2024–25 की ‘मिस लोयोला’ के नाम की घोषणा की. यह सम्मान कुमुद गोस्वामी को प्राप्त हुआ, जिन्होंने अपनी अकादमिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और आदर्श आचरण से सभी का दिल जीत लिया. उनके मंच पर आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गूंज उठा.
आभार और समापन के भावपूर्ण क्षण
कार्यक्रम का समापन प्राचार्या चरंजीत ओहसन द्वारा आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने शिक्षकों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और छात्रों के समर्पण के प्रति कृतज्ञता प्रकट की.फादर जेरी डी’सूज़ा के शांत नेतृत्व और समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया.अंत में “कैंडल सॉन्ग” और “लोयोला एंथम” की प्रस्तुति ने इस अविस्मरणीय शाम को भावनाओं से भर दिया. लोयोला स्कूल से उठी यह प्रेरणा की ज्योति भविष्य के पथ को आलोकित करती रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।