उदित वाणी, रांची : स्पेन की राजधानी मेड्रिड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कई स्पेनिश उद्यमियों व संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मैराथन बैठकें कर निवेश व सहयोग पर चर्चा की. स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल में स्पेन सरकार की अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्यम मंत्रालय, स्पेनिश वाणिज्य मंडल चैंबर ऑफ कॉमर्स और स्पेन-भारत परिषद फाउंडेशन के प्रतिनिधि शामिल थे. मुख्यमंत्री ने वाणिज्य मंडल और परिषद के सदस्यों को झारखंड आने और राज्य में निवेश के अवसरों को तलाशने का न्यौता दिया. एसईओपैन उन्होंने स्पेनिश निर्माण और अवसंरचना अनुज्ञापन कंपनियों के संघ के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की.
यह संस्था झारखंड के प्रमुख विभागों बिशेष रूप से परिवहन, लोक निर्माण, पर्यावरण और आर्थिक विभागों के साथ तकनीकी जानकारी, टिकाऊ प्रथाओं और जटिल परियोजनाओं के वैश्विक निष्पादन में अपने व्यापक अनुभव के माध्यम से सहयोग कर सकती है. मैड्रिड में मंतर डेटा केंद्रों के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन चैनानी ने मुख्यमंत्री और झारखंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर झारखंड में डेटा केंद्र स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की. मुख्य सचिव ने प्रस्तावित निवेश के लिए झारखंड सरकार की ओर से समर्थन और सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया.
अबेर्तिस कंपनी के प्रतिनिधि के साथ मोबिलिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर बातचीत की गई. ग्रांसोलर कंपनी के प्रतिनिधि से नवीकरणीय ऊर्जा के निर्माण और पूर्ण समाधान बिषय पर चर्चा की गई. यह फर्म भारत में एनटीपीसी के साथ भी कार्य करती है. चर्चा में झारखंड में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और संबंधित निर्माण में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत की गई. जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन स्पेन के अध्यक्ष और यूरोप के संयोजक मनीष जैन ने रत्न और आभूषण, विमानन, नवीकरणीय ऊर्जा और धातु एवं खनन क्षेत्र में निवेश पर चर्चा की. नोवारगी कंपनी के प्रतिनिधि कचरे से ऊर्जा, हरित अमोनिया, हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में संभावित अवसरों और झारखंड सरकार को उसके कार्बन उत्सर्जन को कम करने में कंपनी की भूमिका पर बातचीत की. जिट्रोन कंपनी के प्रतिनिधि के साथ भूमिगत खदानों, सड़क और रेलवे सुरंगों तथा मेट्रो प्रणालियों के लिए अनुकूलित वेंटिलेशन सिस्टम के डिज़ाइन, निर्माण और आपूर्ति में झारखंड सरकार के साथ संयुक्त उद्यम मॉडल पर कार्य करने पर चर्चा की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।