उदित वाणी, जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत चूना भट्ठा के पास एक महिला ने गुरुवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 42 वर्षीय ज्योति देवी के रूप में हुई है. आनन-फानन में परिजनों द्वारा उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम करीब 8:30 बजे की है. मृतका के पति उदय चंद्र चौरसिया, जो बर्मामाइंस में पान की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि वे शाम चार बजे साकची बाजार सामान लाने गए थे. शाम करीब छह बजे उनकी पत्नी ने फोन कर बताया कि वह मौसी के घर जाना चाहती हैं. इस पर उनके बेटे ने उन्हें छोड़ने की बात कही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद लगभग 6:30 बजे ज्योति देवी ने कहा कि वह सोने जा रही हैं और कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
इसी दौरान बच्चे टीवी देख रहे थे. कुछ देर बाद बड़े बेटे ने चाय पीने की इच्छा जाहिर की और दूध लाने के लिए घर से बाहर गया. तभी घर पर मौजूद छोटे बेटे ने देखा कि मां ने पंखे से लटककर जान दे दी है. उसने तुरंत पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे उदय चंद्र ने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से पत्नी को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
परिजनों के अनुसार, ज्योति देवी मानसिक रूप से बीमार थीं, लेकिन उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि वे आत्महत्या जैसा कदम उठाएं. शुक्रवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पूरे परिवार में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।