उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर रेल पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली के 37 वर्षीय अजमेर उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रेनों में यात्रियों को अपना निशाना बनाता था और मोबाइल समेत कीमती सामान की चोरी करता था. जांच में सामने आया है कि वह लोगों को बेहोश कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

अजमेर उर्फ कालिया, दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित शनि बाजार रोड का निवासी है. वह ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाकर उनका सामान चुराता था. कई बार वह बेहोशी की दवा का इस्तेमाल कर यात्रियों को अचेत कर देता था और फिर उनका कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था.
टाटानगर रेलवे स्टेशन में वह संदिग्ध हालात में घूम रहा था, तभी रेल पुलिस ने जांच के दौरान उसे रोका. तलाशी में उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड और संदिग्ध दवाएं बरामद की गईं. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया.
जीआरपी ने बताया कि आरोपी की हरकतें सीसीटीवी कैमरों में पहले भी कैद हो चुकी थीं और वह देश के विभिन्न हिस्सों में चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकेगा. रेल पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।