उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मर्षि समाज के पास बुधवार की सुबह चेन स्नैचिंग की एक घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे और राह चल रही एक महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश की.
महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर जुट गए और भाग रहे युवकों में से एक को पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, उसका साथी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मौके से स्कूटी जब्त कर ली है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. उन्होंने क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।