उदित वाणी, जमशेदपुर : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), जमशेदपुर की 56 वीं मैराथन बैठक 23 अप्रैल बुधवार को सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के व्याख्यान-कक्ष में सम्पन्न हुई. इसमें नगर भर के सरकारी कार्यालयों के 60 आला अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में जमशेदपुर, चाईबासा एवं सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित भारत सरकार के सभी केन्द्रीय कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायतशासी निकायों एवं सभी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने राजभाषा हिन्दी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये एक साथ बैठकर विचार मंथन किया.
बैठक में सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर के निदेशक सह अध्यक्ष डॉ. संदीप घोष चौधुरी, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जादुगोड़ा के सीएमडी डॉ. एस.के. सतपति, जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अपर आयुक्त रणविजय कुमार, भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-टू प्रशांत कुमार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर के उप निदेशक प्रो. (डॉ.) राम विनय शर्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जमशेदपुर के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मनीष कुमार झा, परमाणु ऊर्जा खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, पूर्वी क्षेत्र, जमशेदपुर के विज्ञानी-जी डॉ. बिश्वजीत पाणिग्रही, भारत संचार निगम लिमिटेड जमशेदपुर के उप महाप्रबंधक आरके सिंह, बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, जमशेदपुर के आंचलिक प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव डॉ. पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थे. विचार-मंथन बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये किये जाने वाले कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।