12 जून को होने वाली थी बहन की शादी
नशे में था ऑटो चालक
आवास से पार्वती घाट के लिए निकलेगी अंतिम यात्रा
उदित वाणी जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज रोड में सड़क दुर्घटना में घायल राजकुमार यादव की शनिवार सुबह टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं बस्ती के लोग भी शोकाकुल है. आपको बता दे कि 12 जून को राजकुमार के बहन की शादी होने होने वाली थी. राजकुमार अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे समेत पूरा परिवार छोड़ गया है.
होमगार्ड जवान टीएमएच में इलाज के दौरान
राजकुमार शुक्रवार को अपने चचेरे भाई के साथ घर से बाजार की ओर शादी से संबंधित सामान लाने गया था, तभी सामने से आ रहे ऑटो ने उन्हे टक्कर मार दी थी. घटना के बाद ऑटो का कांच टूटकर राजकुमार के गले में जा घुसा था. तत्काल इलाज के लिए उनको टीएमएच पहुंचाया गया. जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि ऑटो चालक नशे में था और इस घटना के पहले उसने एक और ऑटो को टक्कर मारी थी.
होमगार्ड जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दे रहे सहयोगी
गरमनाला स्थित होमगार्ड के कार्यालय में साथी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनको विदा किया. इस दौरान कमांडेंट अशोक कुमार भी मौजूद रहे मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये तत्काल सहयोग राशि प्रदान की गई इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा पर नौकरी देने की भी बात कही गई. वहीं आगे के प्रक्रिया पूरी कर दो लाख रुपये मुआवजे के रुप में भी दिए जाएंगे.
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव को बागबेड़ा स्थित आवास ले जाया गया जहां से पार्वती घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.राजकुमार अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बेटों के अलावा भरा पूरा परिवार छोड़ गए है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।