उदित वाणी, झारखंड: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस हमले को “दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय” करार देते हुए कहा कि कुछ तत्व देश की शांति-व्यवस्था को जानबूझकर बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के संदर्भ में उन्होंने कहा, “पीओके शब्द का अब कोई वास्तविक अर्थ नहीं है, इसका सिर्फ एक समाधान है—और वह कभी भी साकार हो सकता है.”
उन्होंने भरोसा जताया कि भारत सरकार राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए दृढ़ता से काम कर रही है तथा इस तरह की घटनाओं का करारा जवाब दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।