उदित वाणी, झारखंड: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते जल संकट और नागरिक सुविधाओं की बदहाल स्थिति को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की आदित्यपुर नगर कमेटी और सरायकेला जिला कमेटी ने नगर निगम प्रशासक को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा.
झामुमो की ओर से सौंपे गए इस पत्र में नगर निगम क्षेत्र में जल संकट के त्वरित समाधान की मांग की गई है. प्रमुख मांगों में टैंकरों के माध्यम से नियमित जलापूर्ति, सूखाग्रस्त इलाकों में डीप बोरिंग, और प्रस्तावित बृहत जलापूर्ति योजना के कार्य में हो रही देरी को लेकर चिन्हित वार्डों में वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था करने की अपील की गई है.
इसके साथ ही झामुमो नेताओं ने खराब स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत, नालों की सफाई, और जल निकासी व्यवस्था को सुधारने जैसी बुनियादी नागरिक समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया.
इस मौके पर झामुमो नेता गणेश महाली ने बताया कि प्रशासक से सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई है, जिस पर सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ है.
नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि नगर निगम पूर्व से ही सूखाग्रस्त इलाकों में टैंकर व बोरिंग के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित कर रहा है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जहां कहीं समस्या हो, वहां के लोग सीधे निगम कार्यालय से संपर्क करें.
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, तथा अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।