उदित वाणी, रांची : प्रदेश भाजपा कार्यालय में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले जागरण अभियान की प्रदेश टोली, प्रदेश पदाधिकारी व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी समेत विभिन्न मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के जिलाध्यक्ष शामिल हुए. कार्यशाला को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सह अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम ने वक्फ संशोधन अधिनियम की बारीकियों व संशोधन से होने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला.
गौतम ने कहा कि वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है. जिसे भारत में वक्फ अधिनियम 1995 के तहत मान्यता प्राप्त है. इसमें इस्लामी कानून के तहत पवित्र धर्मार्थ कारणों से किए गए सभी दान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 2018 की केंद्रीय वक्फ बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 8 लाख एकड़ से अधिक वक्फ संपत्ति है जिसकी कीमत 10 लाख करोड़ से अधिक है. इसके बावजूद आज भी 31 प्रतिशत मुसलमान गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने को मजबूर हैं. वक्फ संपत्ति से गरीब मुसलमानों के लिए की कुछ नहीं किया गया.
धार्मिक नेताओं और राजनेताओं के बड़े गुट ने वक्फ संपत्तियों को लूटकर आम मुसलमानों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया. इस प्रकार जन कल्याण के लिए बना वक्फ भारत का सबसे बड़ा घोटाला बन चुका है. उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है. जबकि बाकी संपत्तियां मॉल, होटल और उद्योगों के लिए नाम मात्र किराए पर लीज दे दी गई है. उन्होंने कहा कि जबकि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 में असीमित अधिकार को हटाया गया है. सरकारी संपत्ति को वक्फ संपत्ति घोषित होने से रोकने की पहल की गई है. बोर्ड में महिलाओं के अधिकार को बढ़ाया है और इसे पारदर्शी बनाकर जवाबदेही सुनिश्चित की गई है.
उन्होंने कहा कि यदि वक्फ की संपत्ति का सदुपयोग होता तो आज भारत के मुस्लिम भाई बहन सऊदी अरब के मुसलमानों से भी ज्यादा अमीर होते. यह संशोधन कहीं से भी धार्मिक मान्यताओं पर अतिक्रमण नहीं है. बल्कि यह संपत्ति से जुड़े मामलों को पारदर्शी बनाने की पहल है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वक्फ की जमीन को लुटेरों से बचाने के लिए वक्फ संशोधन अधिनियम लाया गया है. कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार करना स्वभाव में शामिल है. कांग्रेस ने पहले सीएए और तीन तलाक के बारे में भी दुष्प्रचार किया. संविधान के बारे में दुष्प्रचार कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।