नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने इस साल के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास अनुमान को घटाकर 2.8 प्रतिशत कर दिया है. यह संशोधन ‘ट्रंप-टैरिफ’ से उत्पन्न व्यापार तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं को देखते हुए किया गया है. हालांकि, आईएमएफ ने उम्मीद जताई है कि भारत की आर्थिक विकास दर इस साल भी छह प्रतिशत से ऊपर रहेगी, जो सकारात्मक संकेत है.
भारत की आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक नजरिया
आईएमएफ ने मंगलवार को वाशिंगटन में अपने अप्रैल 2025 के विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी 2025 के बाद अमेरिका द्वारा व्यापारिक भागीदारों और प्रमुख क्षेत्रों पर टैरिफ बढ़ाने से वैश्विक विकास में गिरावट आएगी. इसके बावजूद, भारत की जीडीपी वृद्धि 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारत की विकास दर अगले दो वर्षों में स्थिर रहेगी, जो निजी खपत, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बढ़ोतरी का परिणाम होगी. इससे पहले जनवरी 2025 में भारत के लिए 6.5 प्रतिशत का अनुमान था, लेकिन टैरिफ घोषणाओं के बाद इस अनुमान में थोड़ी कमी आई है.
चीन और अमेरिका के विकास अनुमान में गिरावट
रिपोर्ट में चीन के विकास अनुमान को घटाकर 2025 के लिए 4.0 प्रतिशत और अगले वर्ष के लिए 4.6 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, अमेरिका की जीडीपी वृद्धि भी 1.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2026 में और घटकर 1.7 प्रतिशत हो सकती है. इससे स्पष्ट है कि अमेरिकी व्यापार नीतियों का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है.
वैश्विक व्यापार में कमी का अनुमान
आईएमएफ ने 2025 में वैश्विक व्यापार में केवल 1.7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो जनवरी 2025 के अनुमान से 1.5 प्रतिशत कम है. यह गिरावट व्यापार प्रवाह पर बढ़ते हुए टैरिफ प्रतिबंधों के प्रभाव को दर्शाती है, और यह भी संकेत देती है कि चक्रीय कारकों का प्रभाव घट चुका है, जिनके कारण माल व्यापार में वृद्धि हुई थी.
संक्षिप्त विश्लेषण
आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक व्यापार में महज 1.7 प्रतिशत की वृद्धि और वैश्विक विकास दर में गिरावट का सामना करने के बावजूद, भारत की आर्थिक स्थिति अपेक्षाकृत स्थिर रहने का अनुमान है. यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन को दर्शाता है, जो वैश्विक व्यापार तनावों के बावजूद मजबूत बनी हुई है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।