उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) में अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार, 21 अप्रैल से हो गया है. यह अभियान 26 अप्रैल तक चलेगा. इसका उद्देश्य रेलवे चिकित्सा संस्थानों सहित सभी स्वास्थ्य इकाइयों में अग्नि सुरक्षा के प्रति सतर्कता, नियमों के पालन और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को सुदृढ़ करना है.
“एकजुट होकर करें प्रज्वलन” – थीम के साथ हुआ आगाज़
इस वर्ष की थीम “एकजुट होकर करें प्रज्वलन, सुरक्षित अग्नि भारत का निर्माण” रखी गई है. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्थानीय अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि नियंत्रण प्रणाली के सजीव प्रदर्शन से हुई. इस अवसर पर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. अंजना मल्होत्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
देशव्यापी शपथ के साथ बढ़ा जागरूकता का संदेश
उद्घाटन समारोह के उपरांत देशव्यापी अग्नि सुरक्षा शपथ का आयोजन हुआ, जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नई दिल्ली के सचिव द्वारा वेब संगोष्ठी के माध्यम से दिलाई गई. इसमें केंद्रीय अस्पताल प्रेक्षागृह, सभी मंडलों और प्रधान विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए.
सप्ताह भर कार्यक्रमों की श्रृंखला
सप्ताह के दौरान निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं:
वेब संगोष्ठियाँ एवं जागरूकता सत्र
मॉक ड्रिल (अभ्यासिक अग्निशमन)
चित्रण प्रतियोगिताएँ
अग्नि सुरक्षा पर आधारित प्रश्नोत्तरी
मंडलीय रेल चिकित्सालयों और केंद्रीय अस्पताल, गार्डनरीच में नियमित अग्नि अभ्यास
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।