उदित वाणी, हजारीबाग : हजारीबाग झील से 24 घंटे के बाद भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद की पहल पर आलेख गौरव का शव झील से निकल गया. स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद भी शव नहीं निकाला जा सकता था. एनडीआरएफ की टीम को भी संपर्क किया गया था, किसी कारण वस वे भी नहीं आ पाए. भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद के पहल पर चौपारण से गोताखोरों को हजारीबाग बुलाया गया. 24 घंटे के बाद मृतक आलेख गौरव का शव झील से निकाला जा सका.
प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग में इस तरह की टीम तैयार करने की जरूरत है. चौपारण से आए गोताखोरों को वैसे उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा जो इस तरह के काम में सहायक साबित होता है. उन्होंने इस घटना पर दुख जाहिर की है. कहा कि देर रात भी शव निकालने की कोशिश की गई. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. मंगलवार सुबह 5:00 से ही गोताखोर झील में उतरे थे. काफी मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका. दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।