मुंबई: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में ऑटो, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और वित्तीय सेवा क्षेत्र में खरीदारी देखी गई.सुबह 9:34 बजे सेंसेक्स 134.87 अंकों की तेजी के साथ 79,543.37 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 37.65 अंक चढ़कर 24,163.20 पर पहुंच गया.
निफ्टी और अन्य सूचकांकों में बढ़त
निफ्टी बैंक 78.85 अंक की वृद्धि के साथ 55,383.35 पर रहा.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 299.45 अंक यानी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 54,273.90 पर पहुंचा.
निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 78.10 अंकों की तेजी के साथ 16,851.45 पर कारोबार कर रहा था.
तकनीकी स्तर पर महत्वपूर्ण संकेत
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी अब मार्च के उच्चतम स्तर 23,870 के समीप पहुंच गया है, जो एक संभावित प्रतिरोध स्तर बन सकता है.पीएल कैपिटल के सलाहकार प्रमुख विक्रम कासट ने कहा, “यदि निफ्टी इस स्तर को पार करने में असफल रहता है तो बाजार में कुछ समय के लिए सुधार या साइडवेज कंसोलिडेशन देखा जा सकता है. नीचे की ओर, 23,460 पर स्थित 20-दिवसीय मूविंग एवरेज एक अहम समर्थन बिंदु होगा. यदि निफ्टी 23,870 से ऊपर टिकता है, तो 24,250 से 24,500 तक की रेंज पर नजर रखनी चाहिए.”
लाभ में रहने वाले और घाटे में जाने वाले शेयर
सेंसेक्स पैक में इटरनल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर शीर्ष लाभ में रहे.
वहीं, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक प्रमुख हानि वाले शेयरों में शामिल रहे.
वैश्विक बाजारों का असर
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखी गई.
डाउ जोंस 2.48% गिरकर 38,170.41 पर बंद हुआ.
एसएंडपी 500 में 2.36% की गिरावट रही, जो 5,158.20 पर बंद हुआ.
नैस्डैक 2.55% की गिरावट के साथ 15,870.90 पर रहा.
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया.
जापान, हांगकांग और बैंकॉक में लाल निशान में कारोबार हुआ.
जकार्ता, सोल और चीन के बाजार हरे निशान में रहे.
निवेशकों का भरोसा बरकरार
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव विश्लेषक हार्दिक मटालिया ने बताया कि वैश्विक बाजारों की नकारात्मकता के बावजूद, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार खरीदारी ने घरेलू बाजार में सकारात्मकता बनाए रखी है.एफआईआई ने 21 अप्रैल को 1,970.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. उसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 246.59 करोड़ रुपये का निवेश किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।