उदित वाणी, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार की 11 सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम ने स्पेन के उन्नत शहर बार्सिलोना के गावा संग्रहालय का दौरा किया. यह संग्रहालय कैटेलोनिया सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित है. दौरे के क्रम में टीम ने प्राचीन खनन तकनीकों और नवपाषाण युग से जुड़े अवशेषों को भी देखा. इस दौरान उच्चस्तरीय टीम को यह जानने का अवसर मिला कि कैसे पुरानी खदानों को शिक्षा और विज्ञान के लिए दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना की और कहा कि झारखंड भी इस दिशा में कदम बढ़ाया जायेगा.
गौरतलब है कि बार्सिलोना को गावा संग्रहालय पहले एक पुराना खनन स्थल और खास भूवैज्ञानिक संरचना थी. जिसे अब एक वैज्ञानिक और शैक्षिक अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. जहां लोग न सिर्फ इतिहास और विज्ञान को समझ सकते हैं. बल्कि उसे महसूस भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस तरह की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये स्थल लोगों में विज्ञान और विरासत के प्रति रुचि बढ़ाएगा. सीएम ने खदानों के अंदर भी जाकर देखा. उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड में बिशेष रूप से कोल्हान क्षेत्र में इसके महत्व ज्यादा है. वहां इसी प्रकार की खदानों को वैज्ञानिक प्रदर्शन स्थलों के साथ-साथ ज्ञान व पर्यटन स्थल के रूप में उन्नत किया जा सकता है.
खेल के क्षेत्र में एफसी बार्सिलाना करेगा सहयोग
बर्सिलोना स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के कांसुलेट जेनरल अर्शा ने उन्हें फूटबॉल क्लब बार्सिलोना का भी भ्रमण कराया. फुटबॉल क्लब बर्सिलोना संग्रहालय भी गए. वहां बैठक भी की. बैठक में झारखंड में भी विश्वस्तरीय खेल संरचना विकसित करने में एफसी बर्सिलोना से सहयोग मांगा. साथ ही कैटेलोनिया में प्रमुख संस्थानों में एक प्रतिष्ठित स्पॉटिफाइ कैंप नोउ स्टेडियम के चल रहे पुनर्विकास का भी अवलोकन किया गया. मुख्यमंत्री सोरेन और उनकी टीम ने एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मुलाकात की. उनसे झारखंड में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने, युवा प्रशिक्षण को बढ़ावा देने तथा खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए संभावित साझेदारी पर चर्चा की. वहीं एलेना फोर्ट ने हेमंत सोरेन के नाम की टीशर्ट भी उन्हें सौंपी.
खेल के माध्यम से युवाओं को बनाया जायेगा सशक्त- हेमंत सोरेन
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मिलना और सार्थक चर्चा में शामिल होना सुखद रहा. झारखंड खेलों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम प्रतिभाओं को पोषित करने, प्रशिक्षण बढ़ाने और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए इस साझेदारी में अपार संभावनाएं देखते हैं. उन्होंने कहा कि एफसी बार्सिलोना खेल की विश्वस्तरीय संरचना तैयार करने में सहयोग करेगा. एफसी बार्सिलोना के साथ सहयोग के नये रास्ते तलाशने के अवसर के लिए आभारी हूं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।