उदित वाणी जमशेदपुरः एनएच 33 के टायर गोदाम में आगजनी के बाद नगर निगम सक्रिय हो गया है. इसके तहत सभी दुकानों में व्यवस्था की जांच की जा रही है. इस क्रम में आज मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम के नगर प्रबंधक राहुल कुमार एवं अन्य कर्मियों ने एनएच33 के आसपास के टायर दुकानों एवं अन्य दुकानों में फायर ऑडिट एवं ट्रेड लाइसेंस की जांच हेतु विजिट किया. इस दौरान श्री राम सर्विस भजनिया पैलेस, हर्षित पेपर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, शब्बीर शॉप, सुमन मोटर्स, केजीएन टायर एवं अन्य प्रतिष्ठानों में जाकर जांच की. इस दौरान इन सभी दुकानदारों को अपने दुकान के आकार के अनुसार फायर सेफ्टी का एनओसी लेने का निर्देश दिया गया और पर्याप्त संख्या मानकों के आधार पर फायर सेफ्टी लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया किसी भी प्रतिष्ठान या व्यवसायिक संस्थान का जब तक फायर से एनओसी नहीं प्राप्त होगा तब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।