उदित वाणी, कोलाबीरा : गम्हरिया थाना गेट के पास दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. घटना में डोबो निवासी अमन और उसके पिता कासिम समेत टक्कर मारने वाला बाइक सवार शामिल है. जानकारी के अनुसार, दोनों पिता-पुत्र किसी कंपनी में काम करने के बाद डोबो अपने घर जा रहे थे.
घटना का विवरण
गम्हरिया थाना के पास घूमते समय अचानक पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस टक्कर में तीनों घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल भेजा.
अदितयपुर थाना में एक और बाइक दुर्घटना
वहीं, आदित्यपुर थाना क्षेत्र में घोड़ा बाबा के पास एक पैदल चल रहे राहगीर को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना में सोनू यादव नामक राहगीर घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।