उदित वाणी, जमशेदपुर: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की नृशंस हत्या के बाद सोमवार को रांची से फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की तीन सदस्यीय टीम जमशेदपुर पहुंची. टीम ने सबसे पहले एमजीएम अस्पताल जाकर शव की प्रारंभिक जांच की. इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
एफएसएल टीम ने मौके से खून के नमूने, फिंगरप्रिंट्स, और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए. टीम ने घटनास्थल की कई तस्वीरें भी लीं और बारीकी से निरीक्षण करते हुए कुछ अहम सुराग हासिल किए. इन साक्ष्यों के आधार पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकेगा.
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है. इस हत्याकांड से शहर में आक्रोश और चिंता का माहौल है. लोग घटना की निंदा कर रहे हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है. इस जघन्य हत्या ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और शहरवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।