उदित वाणी जमशेदपुर : करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के बाद शहर में तनाव का माहौल उत्पन हो गया है। इस घटना को लेकर क्षत्रिय समाज, करणी सेना और अन्य सामाजिक संगठनों के लोग गुस्से में हैं। आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच-33 को जाम कर दिया है, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है और यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि हत्यारों को हर हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर दो डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं और लोगों से बातचीत कर हालात को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है। पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।