उदित वाणी, रांची : भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह बुरे फंसे. रांची नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद जावेद अख्तर ने सीपी सिंह के खिलाफ रांची के बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में विधायक सीपी सिंह पर हाल ही में दिए गए उनके बयान को लेकर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है. थाना को दिये अपने आवेदन में पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि मीडिया चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान सीपी सिंह ने मुसलमानों को जिहादी बताया. इसके अलावा सीपी सिंह ने मुस्लिम समुदाय को लेकर बिशेष तरह की टिप्पणी करते रहते हैं. जिससे समाज में नफरत फैलता है. सिंह समाज में शांति को भंग करने और हिंसा फैलाने की कोशिश करते रहते हैं.
ज्ञात हो कि रांची के विधायक सीपी सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के एक आपत्तिजनक बयान के बाद पलटवार करते हुए मीडिया चैनल को दिये इंटव्यू में कहा था कि भारत के किसी भी कोने में चले जांय, जो इस्लाम को मानने वाले लोग हैं. उन्हें जन्म लेने के बाद से जिहाद करना सिखाया जाता है. जिहाद का असली मतलब क्या है यह कोई नहीं बताता है. ये लोग हिंदू या जो इस्लाम धर्म को नहीं माननेवाले लोग नहीं होते हैं, उन्हें काफिर बोलते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।