उदित वाणी जमशेदपुर: रेल प्रबंधन की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. भुनेश्वर से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस के बी 10 कोच के विल टेम्परेचर में तकनीकी समस्या की वजह से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुरक्षित उतार कर कोच को बदल दिया गया. इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन में राजधानी एक्सप्रेस लगभग दो घंटे तक खड़ी रही.
जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस हिजली स्टेशन से खुली, हिजली रेल प्रबंधन के द्वारा टाटानगर रेल प्रबंधन को राजधानी एक्सप्रेस के बी10 कोच में तकनीकी खामी की सूचना दी गई. तत्परता दिखाते हुए टाटानगर रेल प्रबंधन ने राजधानी एक्सप्रेस के आने से पहले ही एक अलग कोच की व्यवस्था की. जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची, तुरंत ट्रेन के बी10 कोच को बदलकर उसकी जगह पर दूसरा कोच लगाया गया. इस दौरान कोच से यात्रियों को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर उतार लिया गया था. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. इस तरह रेल प्रबंधन की तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा लिया गया. इस दौरान बी 10 में भुवनेश्वर से चढ़े यात्री ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते ट्रेन को 2 घंटे टाटानगर रेलवे स्टेशन में रोककर यात्रियों को उतारकर कोच बदला गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।