उदित वाणी, रांची : राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को पहली मई से झटका लग सकता है. शहरी क्षेत्रों में घरेलू बिजली दरों में 50 पैसे से 1 रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ाया जा सकता है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा 30 अप्रैल तक नये बिजली टैरिफ की घोषणा किये जाने की संभावना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नियामक आयोग द्वारा सारी प्रक्रियायें पूरी करने के बाद नये विद्युत टैरिफ ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने की तैयारी में है. जिसे पहली मई से लागू किया जा सकता है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है.
जबकि झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जेबीवीएनएल द्वारा घरेलू बिजली दरों को 6.65 रुपये प्रति यूनिट को बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं फिक्स्ड चार्ज में भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया है. परंतु जानकारी के मुताबिक नियामक आयोग द्वारा घरेलू बिजली दरों में 50 पैसे से 1 रूपये तक ही वृध्दि की मंजूरी दिया जा सकता है.
जेबीवीएनएल की आयोग में दायर एनुअल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सालाना राजस्व 10875.46 करोड़ रुपये का लक्ष्य
इधर प्राप्त जानकारी के अनुसार जेबीवीएनएल द्वारा आयोग में दायर एनुअल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सालाना राजस्व 10875.46 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं से 6433.46 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है. इसमें एनर्जी चार्ज के रूप में 5842.54 करोड़ और फिक्स चार्ज के रूप में 591.13 करोड़ शामिल है. वहीं कॉमर्शियल उपभोक्ताओं से 1849 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का अनुमान लगाया गया है.
एसएस कैटेगरी के उपभोक्ताओं से 64.30 करोड़, लो टेंशन उपभोक्ताओं से 506.66 करोड़ और सिंचाई उपभोक्ताओं से 148.70 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है. जबकि रेलवे से 91.30 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य है. वहीं एचटी कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं से 1766.97 करोड़ रुपये और एमईएस से 14.31 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का प्रस्ताव तैयार किया गया है. ज्ञात हो कि जेबीवीएनएल के टैरिफ प्रस्ताव पर विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी कर ली गयी है और जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आपत्तियों का जबाब भी मिल चुका है तथा जेबीवीएनएल की ओर से भी आयोग को जबाब दे दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।