उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों को सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
इन पदों पर हुए हैं चयन
कार्यक्रम में ANM-RCH, Staff Nurse-RCH, GNM-CHC NCD Clinic, Pharmacist-RBSK, Social Worker-RBSK, Ophthalmic Assistant एवं Nutritional Counselor-MTC पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में पहल
यह नियुक्ति समारोह राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. नियुक्त कर्मियों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार की अपेक्षा की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।