उदित वाणी, जमशेदपुर: अक्षय तृतीया का पर्व सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए होली और दीपावली जितना ही पावन और प्रभावशाली माना जाता है. यह पर्व मां लक्ष्मी को समर्पित है. शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा और शुभ कार्य करने से साधक की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं.
कब मनाया जाएगा पर्व
वैदिक पंचांग के अनुसार यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2025 में यह शुभ दिन 30 अप्रैल को बुधवार के दिन पड़ रहा है.
खरीदारी का महत्व
ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि अक्षय तृतीया के दिन की गई खरीदारी से सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है. आमतौर पर लोग इस दिन सोना, चांदी, बर्तन या इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं खरीदते हैं. लेकिन राशि के अनुसार कुछ विशेष वस्तुएं खरीदना और अधिक शुभफलदायी माना गया है.
राशि अनुसार जानें क्या खरीदें इस अक्षय तृतीया पर
मेष राशि – मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मसूर की दाल खरीदें. इसके अलावा बर्तन खरीदना भी आपके लिए शुभ रहेगा.
वृषभ राशि – यदि आप लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, तो इस दिन चावल खरीदकर घर लाएं. यह उपाय मां लक्ष्मी की विशेष कृपा दिला सकता है.
मिथुन राशि – इस राशि के जातकों के लिए धनिया खरीदना लाभकारी रहेगा. इससे ग्रह दोष कम होने की संभावना बनती है.
कर्क राशि – दूध की खरीद इस दिन आपके लिए शुभ रहेगी. इससे ग्रह दोषों से राहत मिल सकती है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है.
सिंह राशि – मौसमी फल खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा. इससे घर में समृद्धि और सौभाग्य का प्रवेश होगा.
कन्या राशि – मूंग की दाल खरीदें और सुबह-शाम मां लक्ष्मी की पूजा करें. इससे घर की परेशानियां दूर होंगी.
तुला राशि – चावल की खरीद आपके लिए शुभ रहेगी. यह आपके रुके हुए कार्यों को गति देगा और पारिवारिक सुख बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि – गुड़ खरीदें और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इससे ग्रह दोष दूर होंगे और देवी प्रसन्न होंगी.
धनु राशि – केला खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा. शाम को मां लक्ष्मी को उनका प्रिय भोग लगाएं.
मकर राशि – उड़द की दाल खरीदें. इससे जीवन की अनेक कठिनाइयां कम हो सकती हैं.
कुंभ राशि – तिल की खरीद और मां लक्ष्मी की पूजा कर घी का दीपक जलाना आपके लिए सौभाग्यदायक रहेगा.
मीन राशि – हल्दी खरीदें और उसे तिजोरी में रखें. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए यह अचूक उपाय है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।