धनबाद: धनबाद स्थित प्रतिष्ठित आईआईटी आईएसएम ने एक सराहनीय और दूरदर्शी निर्णय लिया है. संस्थान ने घोषणा की है कि जेईई एडवांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अब यहां निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी. यह कदम प्रतिभाशाली छात्रों के लिए आर्थिक बाधाओं को हटाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
हजार से नीचे रैंक वालों को मिलेगा लाभ
संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने जानकारी दी कि जेईई एडवांस में जिन अभ्यर्थियों की रैंक 1000 से नीचे होगी, उन्हें आईआईटी आईएसएम में पूरी तरह निःशुल्क पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल होनहार छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि यह पूरे देश में प्रतिभा को प्रोत्साहित करेगा.
प्लेसमेंट में भी मिल रही है जबरदस्त सफलता
प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि संस्थान से पासआउट हो रहे विद्यार्थियों को बड़े और प्रतिष्ठित संस्थानों में शानदार प्लेसमेंट भी मिल रहा है. इससे यह स्पष्ट होता है कि आईआईटी आईएसएम न केवल गुणवत्ता शिक्षा दे रहा है, बल्कि कैरियर के रास्ते भी खोल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।