उदित वाणी, जमशेदपुर: कांड्रा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. कांड्रा-डुमरा मुख्य मार्ग पर स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों की तत्परता से घायल संजय बर्मन को तत्काल कांड्रा थाना लाया गया, जहां से पुलिस उन्हें इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संजय को दो गोलियां लगी हैं—एक पैर में और एक जांघ में. उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. व्यवसायियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि कांड्रा क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी कांड्रा में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया था, लेकिन अन्य आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
फिलहाल पुलिस घटनास्थल की छानबीन कर रही है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।