उदित वाणी, झारखंड: राज्य में गर्मी के मौसम में बढ़ रही अगलगी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों के लिए विशेष एडवायजरी जारी की है. विभाग ने अग्निशमन यंत्रों की जांच व मरम्मत, फायर सेफ्टी ऑडिट और अन्य सुरक्षा उपायों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं.
अभियान निदेशक अबु इमरान ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और सिविल सर्जनों को पत्र भेजते हुए अस्पताल परिसरों में फायर सेफ्टी संबंधी सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है. निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अस्पतालों में फायर अलार्म सिस्टम, वाटर स्प्रिंकलर और अग्निशमन यंत्र जैसे उपकरण पूरी तरह से कार्यशील हों और इनकी नियमित जांच की जाए.
इसके अलावा, फायर सेफ्टी ऑडिट कराए जाने का भी आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके और मरीजों तथा स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. विभाग की इस पहल का उद्देश्य अस्पतालों को आग से पूरी तरह सुरक्षित बनाना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।