उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित गौशाला रोड पर सामाजिक वानिकी प्रमंडल, चाईबासा द्वारा निर्मित जॉगर्स पार्क का उद्घाटन राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार तथा परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह में जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरूप सिंहा, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, संलग्न प्रमंडल के वन पदाधिकारी आर. पी. सिंह सहित चाईबासा गौशाला ट्रस्ट के सदस्यगण भी उपस्थित रहे.
उद्घाटन के साथ किया गया पार्क का निरीक्षण
फीता काटकर उद्घाटन उपरांत मंत्री बिरुवा एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने पार्क का भ्रमण किया. इस दौरान पार्क में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली गई. साथ ही पार्क परिसर में अधिष्ठापित शिलापट्ट का अनावरण भी किया गया.
वृक्षारोपण से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के दौरान सभी आमंत्रितों ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पार्क परिसर में वृक्षारोपण किया. सामाजिक वानिकी प्रमंडल की ओर से सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित भी किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।