उदित वाणी, जमशेदपुर: स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा 20 महिलाओं को लघु ऋण वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में सी.बी.एम.डी. से जुड़े अशोक गोयल और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय सह प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा ने मिलकर 8 लाख रुपये की राशि महिलाओं को प्रदान की.
महिलाओं को व्यवसाय में निवेश का संदेश
कार्यक्रम में अशोक गोयल ने महिलाओं को इस लघु ऋण का सदुपयोग करते हुए इसे व्यवसाय में लगाने या नया व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “इस लघु ऋण की राशि से आप अपने व्यवसाय को बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं और अपने परिवार के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं.”
स्वावलंबी झारखंड का उद्देश्य
इस अवसर पर अमित मिश्रा ने कहा कि स्वावलंबी झारखंड का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाएं न केवल अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनें. उनका मानना था कि यदि महिलाएं आत्मनिर्भर होती हैं, तो समाज में समृद्धि और विकास की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा.
कार्यक्रम में घनश्याम दास, मुकेश कुमार, देव कुमार, आदर्श सिंह जैसे प्रमुख लोग भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।