उदित वाणी, रांची: झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक कराकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह में शामिल झारखंड IRB के जवानों पर अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है.24 मार्च को सीआईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच जवानों के अलावा, एक फरार जवान को मिलाकर कुल छह जवानों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है.
डीजीपी ने दिए आदेश, 311 के तहत होगी बर्खास्तगी
राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पूरे मामले की समीक्षा के बाद झारखंड सशस्त्र बल (JAP) के डीआईजी को पत्र भेजकर जवानों को भारतीय संविधान की धारा 311 के अंतर्गत सेवा से हटाने के निर्देश दिए हैं.गौरतलब है कि ये सभी जवान फिलहाल निलंबित हैं और जेल में बंद हैं. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी जारी है.
परीक्षा और भर्ती तंत्र पर उठते सवाल
यह मामला न केवल पुलिस विभाग की छवि पर प्रश्नचिन्ह लगाता है, बल्कि राज्य की परीक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता को भी कठघरे में खड़ा करता है. वर्दीधारी जवानों द्वारा इस प्रकार के अपराध में संलिप्त होना, एक गंभीर प्रशासनिक चुनौती बनकर सामने आया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।