उदित वाणी, जमशेदपुर: 9 से 16 अप्रैल तक पांडिचेरी के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित 40वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में झारखंड की बालक और बालिका टीमों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया. झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के नेतृत्व में 32 सदस्यीय टीम में बालक वर्ग के हेड कोच मोहम्मद आरिफ आफताब, असिस्टेंट कोच किंकर कृष्णा और मैनेजर विशाल दास शामिल रहे. बालिका टीम का नेतृत्व मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद निजाम अली और मैनेजर शांत मिश्रा ने किया.
टाटानगर स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत
आज 18 अप्रैल को टाटानगर स्टेशन पर जैसे ही झारखंड की दोनों टीमें पहुंचीं, खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके उपरांत कदमा स्थित केरल पब्लिक स्कूल के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ.
सम्मान समारोह में उमड़ा उत्साह
झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केरल पब्लिक स्कूल (संगठन) के निदेशक शरद चंद्रन नायर उपस्थित रहे. विशिष्ट अतिथियों में शिक्षाविद् डॉ. के के ओझा, समाजसेवी मुख्तार आलम खान, एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, सचिव जेपी सिंह और कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी शामिल थे.
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिला विशेष सम्मान
चयनित खिलाड़ियों जैसे साहिल कुमार, प्रत्यूष कुमार, जितेश कुमार और आनंद कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार और उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं.
समर्पण और समर्थन का वादा
मुख्य अतिथि शरद चंद्रन नायर ने झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और खेल को आगे बढ़ाने में सभी को सहभागी बनने का आह्वान किया.
सम्मान समारोह का सफल संचालन
समारोह का संचालन एस.के. शर्मा ने किया, जबकि स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया.
प्रमुख सहयोगी रहे
इस आयोजन को सफल बनाने में हरभजन सिंह, जेपी सिंह, प्रदीप मुखर्जी, मोहम्मद आरिफ आफताब, जलाल शेख, मोहम्मद निजाम, सबानूल हक, मोहम्मद अजहर, अमित कुमार, सुप्रिया करन, अंजलि सौरभ, दीपक साह, विशाल कुमार, अरहान, कप्तान साहिल कुमार बोदरा, कप्तान भावना उपाध्याय, आदित्य राज, मोहम्मद रेहान अली, लक्ष्य वर्मा, तात्या रवि, उदय नायर, प्रियांशी गुप्ता, नेहा गर्ग, सिद्धि कुमारी, स्वीकृति जायसवाल, उर्मिला मुर्मू, अनुष्का सिंह, सप्तशी सिंह, यशस्वी साहू, सुलग्ना बेहरा, कशिश सिंह और महिमा चावला का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।