उदित वाणी, झारखंड: पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के सौजन्य से खरसावां राजमहल में गुरुवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें कलाकारों ने स्वच्छता के महत्व को रचनात्मक तरीके से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन खरसावां राजघराने की राजमाता विजया देवी, राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, रानी अपराजिता सिंहदेव, खरसावां के अंचल अधिकारी कैप्टन सिंकू, एवं संगीत नाटक अकादमी अवॉर्डी गुरु तपन कुमार पटनायक ने संयुक्त रूप से किया। सभी अतिथियों ने नाटक के प्रभावशाली मंचन की सराहना करते हुए ऐतिहासिक स्थल पर इस तरह की पहल के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।
नाटक की शुरुआत तमाशेवाले और उसके जमूरे के हल्के-फुल्के संवादों से हुई, जिन्होंने स्वच्छता और शौचालय के महत्व को हास्य-व्यंग्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। नाटक के अगले चरण में ‘स्वप्न’ में महात्मा गांधी का प्रवेश दर्शाया गया, जो स्वर्ग लोक में भी सफाई के अभाव से दुखी नजर आते हैं। उनका संदेश था कि जब तक समाज उनके दिखाए मार्ग — स्वच्छता को धर्म मानने — पर नहीं चलता, तब तक सच्ची श्रद्धांजलि अधूरी है।
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कलाकारों ने भावनात्मक और सशक्त अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पिनाकी रंजन ने गांधी जी की भूमिका में गहरी छाप छोड़ी, जबकि दयाल लेट ने जमूरे की भूमिका में जीवंतता भर दी।
कार्यक्रम में स्थानीय जनता के साथ-साथ कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थितियों में आदर्श मध्य विद्यालय के प्राचार्य अब्दुल मजीद खान, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्राचार्य उमा कुमारी, सरस्वती शिशु मंदिर के आलोक दास, और भाजपा नगर अध्यक्ष नयन नायक सहित सैकड़ों दर्शक शामिल थे।
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।