उदित वाणी, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य मंदिर) की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ज्योति कुमारी पर अज्ञात हमलावरों ने उनके सरकारी आवास में घुसकर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया. यह वारदात उस वक्त हुई जब सुबह करीब 8:30 बजे चार-पांच लोग मरीज के भेष में उनके घर पहुंचे.
जैसे ही ज्योति कुमारी नीचे आईं, हमलावरों ने उन पर बेरहमी से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है और लगातार निगरानी में रखा गया है.
पिछले पांच वर्षों से सेवा में जुटी रही सीएचओ ज्योति कुमारी अपने कर्तव्य को लेकर जानी जाती थीं और अस्पताल परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में अकेली रह रही थीं. लेकिन शुक्रवार को जो हुआ, उसने पूरे स्वास्थ्य महकमे को झकझोर कर रख दिया है.
ज्योति के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुबह चार-पांच लोग मरीज बनकर घर में घुसे थे और अचानक हमला कर दिया. हमलावर कुदाल और कुल्हाड़ी लेकर आए थे, और वारदात के बाद कुल्हाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद की गई है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. अभी तक हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है—चाहे वह आपसी रंजिश हो, पेशेवर दुश्मनी या किसी अन्य वजह से की गई साजिश.
स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
इस हमले ने अस्पताल परिसरों में रह रहे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. न केवल यह घटना भयावह है, बल्कि यह पूरे सिस्टम को चेतावनी देती है कि जमीनी स्तर पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को अब प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।