उदित वाणी, रांची : हेमंत सरकार झारखंड में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण की दिशा में संभावनायें तलाश रही है. इसके अलावा हेमंत सरकार का लक्ष्य राज्य में क्लीन एनर्जी-ग्रीन एनर्जी समेत इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, एग्रो प्रोसेसिंग व माइंस के क्षेत्र में भी निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने बताया कि निवेशकों को झारखंड में व्याप्त संभावनाओं की जानकारी देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार की 11 सदस्यीय टीम 19 से 27 अप्रैल तक स्पेन व स्वीडन का दौरा करेगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सरकार साथ में एक एक्सपर्ट को भी ले जाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा दोनों देशों में वीमेंस इम्पावर एवं चाइल्ड डेवलपमेंट को लेकर भी चर्चा की जायेगी तथा राज्य सरकार की पॉलिसियों के बारे में बताया जायेगा और निवेशकों की अपेक्षाओं की भी जानकारी ली जायेगी.
दोनों देशों के तकनीकी इनोवेशन, स्किल डेवलपमेंट व इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी चर्चा होगी तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की ब्रांडिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों को स्पेन व स्वीडन स्थित भारतीय दूतावासों के जरिये आयोजित किया जा रहा है. टीम दिल्ली से सीधे स्पेन के प्रमुख शहर बार्सिलोना जायेगी. जहां 20, 21 व 22 जनवरी को स्पेन के बड़े पूंजीपतियों व उद्योगपतियों के अलावा भारतीय मूल के पूंजी निवेशकों के साथ वार्ता की जायेगी. इसके बाद 23 व 24 अप्रैल को टीम स्पेन की राजधानी मेड्रिड में निवेशक सम्मेलन करेगी. वहीं 25 व 26 अप्रैल को स्वीडन के गोथेनबर्ग व स्टॉकहोम में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
टीम में शामिल रहेंगे
उन्होंने बताया कि टीम में विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यसचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, रिटायर आईएफएस और टास्क फोर्स सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन के अध्यक्ष ए के रस्तोगी, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, जेएसएमडीसी के एमडी राहुल कुमार सिन्हा निदेशक उद्योग सुशांत गौरवए एमडी जेआईआईडीसीओ वरुण रंजन, संयुक्त निदेशक उद्योग प्रणव कुमार पाल और सीएम के निजी सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह के अलावा वे स्वयं भी रहेंगेे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।